अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस


हे जीवनदायिनी! 

तुम सरस्वती बनकर ज्ञान, कला और संगीत वितरित करती हो।  

तुम लक्ष्मी के रूप में सुख और समृद्धि लाती हो।  

जब संकट आये तब तुम दुर्गा का विकराल रूप धारण करके सबकी की रक्षा करती हो। 

तुम नव जीवन देने वाली माँ हो।

तुम भोजन देने वाली अन्नपूर्णा हो। 

तुम सुंदरता का रंग भरने वाली अनुसुइया हो।  

तुम सब को आसरा देने वाली पृथ्वी हो।  

तुम ममता की पार्वती हो।

तुम निर्मल गंगा हो। 

तुम नारी शक्ति हो।

नमन है आपको। 

यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवताः ।
जहाँ नारी की पूजा होती है वहाँ देवियां प्रसन्नता से रहती हैं. 












International Women's Day


Hey creator of life!

You empower people with knowledge, art and music. 

You bring prosperity and happiness.  

At difficult times, you protect everyone.

You create new life.

You provide food.

You spread beautiful colors in this world.

You are mother earth who provide shelter to everyone.

You are full with compassion and empathy

You are in holy rivers. 

You are women power.


"yatra narya-stu pujyante ramante tatra devata"

Where women are worshiped, goddesses dwell.